scriptDisha Parmar and Rahul Vaidya parents to be couple shares good news on social media with sonography report | दिशा परमार-राहुल वैद्य के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, कपल ने सोनोग्राफी के साथ शेयर की गुडन्यूज | Patrika News

दिशा परमार-राहुल वैद्य के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, कपल ने सोनोग्राफी के साथ शेयर की गुडन्यूज

locationमुंबईPublished: May 19, 2023 11:29:38 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Disha Parmar is Pregnant : सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। इस खुशखबरी को कपल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके बाद से उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।

disha_parmar_and_rahul_vaidya_parents_to_be_couple_shares_good_news_on_social_media_with_sonography_report.jpg
टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के फैंस के लिए खुशखबरी है। कपल जल्द ही दो से तीन होने वाला है। जी हां, इस बात की जानकारी खुद दिशा और राहुल ने सोशल मीडिया पर बड़े ही अनोखे तरीके से अपने फैंस के साथ शेयर की है। दोनों ने अनाउंस किया है कि वे जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं। उधर, इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस कपल को बधाईयां देते नहीं थक रहे हैंं। वहीं कई सेलेब्स भी कपल को बधाई दे रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.