'बिग बॉस 16' फेम गोरी नागोरी संग हुई मारपीट, शिकायत की तो पुलिस ने सेल्फी लेकर भेज दिया घर
मुंबईPublished: May 26, 2023 08:52:21 am
Gori Nagori : हरियाणा की शकीरा नाम से फेमस डांसर गोरी नागोरी के संग मारपीट हो गई। उन्होंने एक वीडियो में बताया कि जब वो शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास गई, तो पुलिसवालों ने सेल्फी लेकर उन्हें वापस भेज दिया गया।
बिग बॉस के 16वें सीजन में नजर आई डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गोरी 22 मई को अपनी बड़ी बहन की शादी में अजमेर के किशनगढ़ गई थीं। जहां उनके साथ बुरी तरह से मारपीट हो गई। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गोरी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब वो शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास गई, तो वहां पुलिसवालों ने सेल्फी लेकर उन्हें वापस भेज दिया गया।