Galaxy Tab A7: जानिए कितना दमदार है सैमसंग का ये नया टैबलेट ?
नई दिल्लीPublished: Oct 01, 2020 11:30:39 am
- सैमसंग ने टैबलेट Galaxy Tab A7 को भारत में लॉन्च कर दिया है
- Samsung Tab A7 को तीन कलर ऑप्शन और दो वेरियंट के साथ बाजार में उतारा गया है


Galaxy Tab A7
नई दिल्ली: साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग ने कुछ 3 दिन पहले अपना टैबलेट Galaxy Tab A7 लॉन्च किया है। कंपनी ने सैमसंग की ओर से अफॉर्डेबल टैबलेट Galaxy Tab A7 भारत में लॉन्च कर दिया गया हैGalaxy Tab A7 के वाई-फाई ओनली मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है और LTE वेरियंट का दाम 21,999 रुपये रखी है। आइए जानते हैं इस नए Tab में क्या कुछ है खास?