scriptNirmala Sitharaman use lava Tablet for Budget 2021 | हुआ खुलासा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस कंपनी के Tablet से पेश किया बजट 2021 | Patrika News

हुआ खुलासा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस कंपनी के Tablet से पेश किया बजट 2021

Published: Feb 04, 2021 06:07:54 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

  • इस बार वित्त मंत्री ने पारंपरिक बही-खाता से बजट पेश नहीं किया। इस बार बजट भी डिजिटली पेश किया गया।
  • इस टैबलेट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह कौन—सा Tablet था, जिससे वित्त मंत्री ने बजट भाषा पढ़ा।

nirmala_sitharaman.png
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट 2021—22 पेश किया। बता दें कि इस बार वित्त मंत्री ने पारंपरिक बही-खाता से बजट पेश नहीं किया। इस बार बजट भी डिजिटली पेश किया गया। निर्मला सीतारमण ने डिजिटल बही-खाता, यानी एक Tablet से बजट भाषण पढ़ा।
इस टैबलेट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह कौन—सा Tablet था, जिससे वित्त मंत्री ने बजट भाषा पढ़ा। यह टैबलेट मेड इन इंडिया बताया जा रहा था, लेकिन सरकार ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। अब इस टैबलेट के बारे में खुलासा हो गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.