जयपुरPublished: May 25, 2023 05:01:24 pm
Tanay Mishra
Imran Khan On No Fly List: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ रही हैं। आज उनके खिलाफ एक ऐसा फैसला लिया गया है जिससे इमरान की टेंशन बढ़ जाएगी।
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इमरान पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें मुश्किलों से राहत मिले, पर उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की कुर्सी जाने के बाद से ही इमरान देश की आर्मी और नई सरकार के खिलाफ बयानबाजी से पीछे नहीं रहे हैं। इससे वह पाकिस्तानी आर्मी और सरकार के भी निशाने पर हैं। आज इमरान पर एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिससे उनकी टेंशन बढ़ सकती है।