आपकी बात, विपक्षी दल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार क्यों कर रहे हैं?
Published: May 26, 2023 07:21:28 pm
पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, विपक्षी दल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार क्यों कर रहे हैं?
वक्त की पुकार
विपक्षी दल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को विवाद का विषय न बनाएं। संसद भवन कोई आम भवन नहीं है, अपितु इसकी भी अपनी गरिमा व ऐतिहासिक गौरव है। उद्घाटन राष्ट्रपति करें या प्रधानमंत्री दोनों ही देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हंै और किसी भी पद को दूसरे पद से कम आंकना छोटी मानसिकता का प्रतीक हैं। अत: वोटों की राजनीति को छोडकर खुशी-खुशी सभी दल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करें। यही वक्त की पुकार है।
-सुनील कुमार माथुर, जोधपुर
...................