scriptWhy are the cases of death due to heart related diseases increasing? | आपकी बात, हृदय से जुड़ी बीमारियों से मौत के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? | Patrika News

आपकी बात, हृदय से जुड़ी बीमारियों से मौत के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?

Published: May 25, 2023 05:31:21 pm

Submitted by:

Patrika Desk

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

आपकी बात, हृदय से जुड़ी बीमारियों से मौत के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?
आपकी बात, हृदय से जुड़ी बीमारियों से मौत के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?
दबाव और गलत खान-पान है कारण
हृदय से जुड़ी बीमारियों में इजाफा हुआ है। इसका मुख्य कारण मनुष्य की जीवनशैली में बदलाव है। शारीरिक गतिविधि कम करने, कामकाज के दबाव और असंतुलित खान-पान भी हृदयघात का प्रमुख कारण है। संयमित जीवन शैली के अभाव के कारण हमें युवा वर्ग में भी हृदयाघात के मामले बढ़ रहे हैं।
-प्रदीप सिंह अड़सेला, कोटा
..............
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.