Patrika Opinion: आर्थिक अनुशासन की अनदेखी का नतीजा
Published: May 24, 2023 10:39:42 pm
कर्ज सीमा को लेकर अमरीका का मौजूदा संकट श्रीलंका, पाकिस्तान और लेबनान जैसा भी नहीं है। दरअसल, यह संकट अमरीका में सरकार को आर्थिक अनुशासन में रखने के लिए संविधान में तय व्यवस्था का पालन नहीं करने से उपजा है।


Patrika Opinion: आर्थिक अनुशासन की अनदेखी का नतीजा
दुनिया के अधिकांश देशों का बजट यों तो आमदनी के मुकाबले ज्यादा खर्च का रहता आया है। घाटे वाले बजट के कारण ही सरकारों को कर्ज लेना पड़ता है। लेकिन अमरीका जैसे दुनिया के सबसे अमीर देश पर भी कर्ज सीमा न बढऩे पर डिफॉल्टर होने का खतरा मंडराने लगा है। सीधे तौर पर दुनिया के देशों के लिए यह संकट एक संदेश भी है कि सत्ता में बैठे लोगों को आर्थिक अनुशासन की पालना नहीं करने पर कई संकटों का सामना करना पड़ सकता है।