Patrika Opinion: मानसून ने जगाई उम्मीद, अब सरकार से आस
Published: May 26, 2023 10:59:44 pm
मानसून के कम या ज्यादा होने से कृषि के साथ इससे जुड़े दूसरे क्षेत्र भी प्रभावित होते हैं। देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान 14 प्रतिशत है, वहीं रोजगार में 42 प्रतिशत।


Patrika Opinion: मानसून ने जगाई उम्मीद, अब सरकार से आस
देश के किसानों को ही नहीं, हर वर्ग को मानसून का इंतजार रहता है। पेड़-पौधे ही नहीं, पूरा जीव जगत प्रकृति के इस वरदान की वजह से ही फल-फूल रहा है। इस लिहाज से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) की शुक्रवार को जारी भविष्यवाणी महत्त्वपूर्ण है। आइएमडी ने दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहने का पूर्वानुमान जताया है, लेकिन कहा है कि जून माह के दौरान सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। संपूर्ण अवधि में सामान्य मानसून का पूर्वानुमान सभी को राहत देने वाला है।