Parliament New Building: नए संसद भवन को संवारने में नोएडा और मिर्जापुर से इस्तेमाल हुईं ये खास चीजें, देखे वीडियो
नोएडाPublished: May 27, 2023 09:25:06 am
Parliament New Building: नए संसद भवन में का उद्धाटन 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें यूपी के कई जिलों की खास चीजों का इस्तेमाल हुआ है।


Parliament New Building
Parliament New Building: नए संसद भवन में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की कालीन, त्रिपुरा के बांस से बने फर्श और राजस्थान के पत्थर की नक्काशी भारत की संस्कृतिक विविधता को दर्शाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नए संसद भवन में प्रयुक्त सागौन की लकड़ी महाराष्ट्र के नागपुर से लाई गई थी।