scriptThe 'ancient glory' will continue to shine in its original form | मूल स्वरूप में दमकता रहेगा 'प्राचीन गौरव!' | Patrika News

मूल स्वरूप में दमकता रहेगा 'प्राचीन गौरव!'

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2023 09:46:51 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

- पुराने संसद भवन को किया जाएगा संरक्षित

parliament.jpg

नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले आम लोगों में भी जिज्ञासा है कि अंग्रेजों के जमाने में पुराने संसद भवन का अब क्या होगा? हालांकि सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन जानकारों का कहना है कि इस पुरातात्विक इमारत को ढहाने की बजाय इसे संरक्षित किया जाएगा। सम्भव है इसे संग्रहालय बना दिया जाए ताकि लोग देश के संसदीय इतिहास से रूबरू हो सकें। सेंट्रल विस्टा रीडवलपमेंट प्रोजेक्ट में भी मौजूदा संसद भवन के नवीनीकरण का काम शामिल है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.