नई दिल्लीPublished: May 25, 2023 10:25:29 pm
Suresh Vyas
- प्रवेश से पहले होगी हवन-पूजा
नए संसद भवन के उद्घाटन के साथ ही देश के लोकतांत्रिक इतिहास में एक स्वर्णिम इतिहास और जुड़ जाएगा। लगभग एक सदी पुराने संसद भवन में जन्मा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अपने अमृतकाल में नई अंगडाई के साथ दुनिया को दिशा दिखाने की ओर अग्रसर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद की नई इमारत राष्ट्र को समर्पित करेंगे। रेकॉर्ड ढाई साल में तैयार हुआ अत्याधुनिक सुविधाओं वाला नया भवन 65 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बना है। यह अगले डेढ़ सौ साल की जरूरतों को देखते हुए बनाया गया है। लोकार्पण समारोह को यादगार बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। भवन के लोकार्पण से पहले 28 मई को सुबह से दोपहर तक पूजा-हवन के कार्यक्रम होंगे।