scriptAfter 12 years handicapped started walking with new technology | 12 साल बाद नई तकनीक से चलने-फिरने लगा अपाहिज | Patrika News

12 साल बाद नई तकनीक से चलने-फिरने लगा अपाहिज

locationनई दिल्लीPublished: May 26, 2023 12:12:38 am

Submitted by:

ANUJ SHARMA

जय विज्ञान : स्विट्जरलैंड में न्यूरो वैज्ञानिकों के वायरलेस डिजिटल ब्रिज का कमाल, रीढ़ की हड्डी और दिमाग के बीच का टूटा संपर्क फिर कायम

12 साल बाद नई तकनीक से चलने-फिरने लगा अपाहिज
12 साल बाद नई तकनीक से चलने-फिरने लगा अपाहिज
एम्सटर्डम. बारह साल पहले बाइक हादसे के कारण अपाहिज हुए नीदरलैंड्स के गर्ट जॉन ओसकाम (40) न चल-फिर सकते थे, न ही खड़े हो पाते थे। वैज्ञानिकों के कमाल से अब वह न सिर्फ चल पा रहे हैं, बल्कि सीढिय़ां भी चढ़ जाते हैं। यह वायरलेस डिजिटल ब्रिज तकनीक से संभव हुआ, जिसे स्विट्जरलैंड में इकोले पॉलीटेक्निक फेडेरल डे लुसाने नाम के संस्थान के न्यूरो वैज्ञानिकों ने विकसित किया है। इस तकनीक की मदद से दिमाग और रीढ़ की हड्डी के बीच के टूटे संपर्क को फिर से कायम किया जा सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.