scriptTodays Events in India World 26 May 2023: Hearing in Supreme Court regarding inauguration of new Parliament House, Kharge Pilot-Gehlot meeting | क्या पीएम मोदी को ही करना चाहिए नई संसद का उद्घाटन? बवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, खरगे ने पायलट-गहलोत को बुलाया... सहित आज की बड़ी खबरें | Patrika News

क्या पीएम मोदी को ही करना चाहिए नई संसद का उद्घाटन? बवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, खरगे ने पायलट-गहलोत को बुलाया... सहित आज की बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 26, 2023 08:05:50 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Today's Major Events: Patrika के डेली न्यूज अपडेट में आपका स्वागत है। इस स्पेशल सेगमेंट में हम आपको आज की उन सभी बड़ी खबरों में बारे में बताएंगे, जिन पर पूरे देश-दुनिया की नजर होगी।

new Parliament House
new Parliament House

26 May 2023 Major Events and Updates: आज शुक्रवार 26 मई 2023 है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है। हर दिन की भांति आज भी देश-दुनिया में कई गतिविधियां होनी प्रस्तावित है, जिन पर पूरे देश की नजर होगी। सुबह-सुबह की पत्रिका डेली बुलेटिन में आइए जानते हैं आज की उन प्रस्तावित घटनाओं के बारे में जिनपर पूरे देश-दुनिया की नजर होगी। नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह का कांग्रेस समेत 21 राजनीतिक दलों ने बहिष्कार का फैसला किया है तो सरकार को 25 दलों का साथ भी मिला है। विपक्षी दलों के नेता नई संसद का राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांग कर रहे है। ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी। आइए एक नजर में देंखे आज की बड़ी खबरें-

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.