scriptNew Parliament House will make every Indian proud PM Modi said do not | नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा, PM मोदी बोले- हैशटैग MyParliamentMyPride का इस्तेमाल करना न भूलें | Patrika News

नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा, PM मोदी बोले- हैशटैग MyParliamentMyPride का इस्तेमाल करना न भूलें

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2023 07:15:12 am

New Parliament Building : 'नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा।' यह कहते हुए पीएम मोदी ने नवनिर्मित परिसर का एक वीडियो भी साझा किया। पीएम मोदी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से MyParliamentMyPride हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने ‘वॉयसओवर’ के साथ वीडियो साझा करने का भी आग्रह किया।

pm_modi_2.jpg
नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा : पीएम मोदी
New Parliament Building : 'नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की एक झलक प्रदान करता है।' यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से यह अपील की कि इस वीडियो को अपनी आवाज (वॉयसओवर) के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा। पीएम मोदी ने यह भी कहा, MyParliamentMyPride हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूलें। नए संसद भवन का उद्घाटन रविवार को होगा। इस समारोह की शुरुआत सुबह-सुबह हवन और सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ शुरू होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में औपचारिक उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में 25 दलों के शामिल होने की उम्मीद है, जबकि 21 विपक्षी दलों ने कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.