नई संसद का उद्घाटन 28 मई को, कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जानें यहां
नई दिल्लीPublished: May 26, 2023 10:00:47 pm
New Parliament Building Inauguration schedule आगामी 28 मई का दिन देश के इतिहास में गौरवशाली दिन के रुप में दर्ज किया जाएगा। इस दिन संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। और देश के नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाएगा। जानिए नई संसद भवन के उद्घाटन का पूरा शेड्यूल।


नए संसद भवन का 28 मई को होगा उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन के साथ नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाएगा। नए संसद भवन का उद्घाटन दोपहर 12 बजे होगा। पर नए संसद भवन का उद्घाटन का एक पूरा शेड्यूल निर्धारित किया गया है। रविवार सुबह 7 बजे से हवन पूजन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके बाद 8.30 से 9 बजे के बीच में लोकसभा के अंदर सेंगोल की स्थापना की जाएगी। सुबह 9.30 बजे प्रार्थना सभा होगी, इस प्रार्थना सभा में शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान पंडित और साधु संत मौजूद रहेंगे। शिव और आदि शंकराचार्य की पूजा होने की भी संभावना है।