scriptNew Parliament House will be inaugurated on May 28 know full schedule | नई संसद का उद्घाटन 28 मई को, कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जानें यहां | Patrika News

नई संसद का उद्घाटन 28 मई को, कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जानें यहां

locationनई दिल्लीPublished: May 26, 2023 10:00:47 pm

New Parliament Building Inauguration schedule आगामी 28 मई का दिन देश के इतिहास में गौरवशाली दिन के रुप में दर्ज किया जाएगा। इस दिन संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। और देश के नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाएगा। जानिए नई संसद भवन के उद्घाटन का पूरा शेड्यूल।

new_parliament_building.jpg
नए संसद भवन का 28 मई को होगा उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन के साथ नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाएगा। नए संसद भवन का उद्घाटन दोपहर 12 बजे होगा। पर नए संसद भवन का उद्घाटन का एक पूरा शेड्यूल निर्धारित किया गया है। रविवार सुबह 7 बजे से हवन पूजन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके बाद 8.30 से 9 बजे के बीच में लोकसभा के अंदर सेंगोल की स्थापना की जाएगी। सुबह 9.30 बजे प्रार्थना सभा होगी, इस प्रार्थना सभा में शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान पंडित और साधु संत मौजूद रहेंगे। शिव और आदि शंकराचार्य की पूजा होने की भी संभावना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.