नई दिल्लीPublished: May 26, 2023 05:39:53 pm
Paritosh Shahi
Delhi Ordinance Case : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 27 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की होने वाली बैठक को बायकॉट करने का निर्णय लिया है। इस बाबत केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिठ्ठी लिख केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है।
Delhi Ordinance Case : केंद्र सरकार के खिलाफ 'आप' पार्टी की नाराजगी रोज एक नया मोड़ ले रही है। पंजाब के सीएम मान के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर कहा है कि दिल्ली में नौकरशाहों के तबादले पर केंद्र के हालिया अध्यादेश के कारण वह नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा हाल में लाये गये अध्यादेश के जरिये अफसरों पर दिल्ली की निर्वाचित सरकार के नियंत्रण को वापस ले लिया।इस कारण केजरीवाल बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। बता दें कि, दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को सर्वसम्मति से यह फैसला दिया था कि लोक व्यवस्था, पुलिस और भूमि जैसे विषयों को छोड़कर अन्य सेवाओं पर दिल्ली सरकार के पास विधायी तथा प्रशासकीय कमांड है। जिसे केंद्र ने अध्यादेश लाकर पलट दिया।