scriptBaba Ramdev supports wrestlers says wrestling association head should be arrested immediately | पहलवानों के समर्थन में आए बाबा रामदेव, कहा- कुश्ती संघ का मुखिया रोज बहन, बेटियों के बारे में बकवास करता है, तुरंत हो गिरफ्तार | Patrika News

पहलवानों के समर्थन में आए बाबा रामदेव, कहा- कुश्ती संघ का मुखिया रोज बहन, बेटियों के बारे में बकवास करता है, तुरंत हो गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2023 08:33:12 am

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को योग गुरु बाबा रामदेव से कड़ी चुनौती मिली है। धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए बाबा रामदेव ने बृजभूषण शरण सिंह की तुरंत गिरफ्तारी की मांग उठाई है।

 पहलवानों के समर्थन में आए बाबा रामदेव, बृजभूषण की गिरफ्तारी की उठाई मांग
पहलवानों के समर्थन में आए बाबा रामदेव, बृजभूषण की गिरफ्तारी की उठाई मांग

Baba Ramdev Supports Wrestlers: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना एक महीने से ज्यादा समय से जारी है। उनपर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप है। इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ तीन एफआईआर भी हुई, लेकिन उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस बीच धरना दे रहे रेसलर्स को कई दलों, नेताओं, सामाजिक संगठनों का साथ मिला है। इसी कड़ी में अब पहलवानों को योगगुरु बाबा रामदेव का साथ भी मिला है। योगगुरु बाबा रामदेव ने धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि कुश्ती संघ का मुखिया रोज बहन-बेटियों के बारे में बकवास करता है, उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.