scriptThe Kerala Story review in hindi check out live updates twitter reactions of Adah Sharma starrer film amid controversy | The Kerala Story Review: विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' सिनेमाघरों में रिलीज, फैंस ने बताया सुपरहिट | Patrika News

The Kerala Story Review: विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' सिनेमाघरों में रिलीज, फैंस ने बताया सुपरहिट

locationमुंबईPublished: May 05, 2023 10:05:21 am

Submitted by:

Jyoti Singh

The Kerala Story Review : अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' पिछले काफी समय से विवादों में घिरी हुई है। इन सब के बीच आखिरकार फिल्म को आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है। फिल्म को देखने से पहले एक बार रिव्यू जरूर पढ़े...

the_kerala_story_review_in_hindi_check_out_live_updates_twitter_reactions_of_adah_sharma_starrer_film_amid_controversy.png
डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अदा शर्मा, योगिता बिहानी और सोनिया बेलानी स्टारर इस फिल्म को लेकर पिछले काफी दिनों से बवाल चल रहा है। कई राजनीतिक पार्टियों ने फिल्म को बैन करने की मांग की। पिछले दिनों ही सेंसर बोर्ड ने द केरल स्टोरी को 'ए' सर्टीफिकेट जारी किया है। करीब 10 सीन्स पर सेंसर की कैंची भी चली है। इन सभी पचड़ों से निकलने के बाद फाइनली फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जिसे देखने के बाद फैंस भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से पहले रिव्यू जरूर पढ़ लें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.