नई दिल्लीPublished: Sep 09, 2022 06:13:29 pm
Ashwin Tiwary
iPhone 14 में कंपनी ने मामूली अपडेट्स दिए हैं, जो कि इसे iPhone 13 से अलग बनाते हैं। इसके अलावा लुक, डिज़ाइन और साइज के मामले में भी दोनों फोन काफी हद तक एक जैसे हैं। लेकिन Apple ने अपने नए सीरीज में कुछ बड़ा किया है, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
iPhone 14 vs iPhone 13 Comparison: 'अभी एक की तैयारी होती है कि दूसरा बाजार में आ जाता है' खैर, लाइफस्टाइल! कम से कम स्मार्टफोन के मामले में लोगों को लगातार अपडेट करते रहना ये Apple की फितरत है। कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपने स्मार्टफोन iPhone 14 की नई सीरीज़ को लॉन्च किया है। अब ऐसे में iPhone 13 के मौजूदा मालिक अपने आप को थोड़ा पिछड़ा महसूस कर रहे हैं और लोगों ने अपना बज़ट चेक करना शुरू कर दिया है ताकि समय रहते नए आईफोन 14 को खरीद कर अपने कम्युनिकेशन डिवाइस को अपडेट किया जा सके। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पहली बार iPhone 14 खरीदने पर भी विचार कर रहे हैं, यदि आप भी इनमें से एक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी मुफीद साबित होगा। आज हम आपको iPhone 14 और iPhone 13 से जुड़ी उन तमाम जानकारियों से रूबरू कराएंगे, जिससे आप यह तय कर पाएंगे कि दोनों फोन में क्या समानता और क्या भिन्नता है।