scriptIndore bajar : Gold becomes expensive, silver prices shin 8 August 202 | Indore bajar : सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतें चमकी | Patrika News

Indore bajar : सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतें चमकी

locationइंदौरPublished: Aug 08, 2022 06:01:25 pm

Indore bajar : इस त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को महंगा सोना-चांदी खरीदीना पड़ रहा है। इंदौर में सोना नकदी में 52600 व चांदी 59200 रुपए के स्तर पर पहुंच गए है।

Indore bajar : सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतें चमकी
Indore bajar : सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतें चमकी
इंदौर. त्योहारी सीजन के दौराना अब उपभोक्ताओं को सोना-चांदी खरीदना महंगा पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से घरेलू बाजार में सोना-चांदी के बढ़ गए। शनिवार बंद भाव के मुकाबले सोना में 100 रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी में 800 रुपए क्लिो की तेजी आई है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1786.50 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1784.10 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 20.41 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 20.26 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 52200 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 59100 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 53400 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 59100 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
एमसीएक्स पर सोना-चांदी तेज
एमसीएक्स वायदा कारोबार पर सोमवार को सोने के भाव 97 रुपये उछलकर 52,490 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर कारोबार कर रहा है।
एचडीएफसी सिक्योरिटी के अनुसार रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में उछाल के कारण सोने की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली। इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 52,393 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को चांदी की कमतों में भी बढ़ोतरी दिखी। चांदी 527 रुपये उछल कर 58,465 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर कारोबार कर रही है। इसस पिछले कारोबारी सेशन में चांदी 57,938 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बिक रही थी। बता दें कि सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 22 पैसे कमजोर होकर 79.46 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें सोना मजबूत होकर 1786 अमरीकी डॉलर प्रति औंस की दर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी 20.41 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की दर पर कारोबार कर रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.