UP Shikshamitra: 6 साल से 10 हजार मानदेय पर शिक्षामित्र कर रहे गुजारा, जानें दूसरे राज्यों में कितनी सैलरी मिलती है?
लखनऊPublished: May 27, 2023 09:08:10 am
UP Shikshamitra: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों को सबसे कम सैलरी मिलती है। उत्तर प्रदेश के एक लाख से अधिक शिक्षामित्र पूरे देश में सबसे अभागे हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत 20 साल पहले पूरे देश में करीब 7 लाख 5 हजार शिक्षामित्र रखे गए थे।
6 साल में यूपी के शिक्षामित्रों का नहीं बढ़ा मानदेय
कई राज्यों में ये संविदा शिक्षक शिक्षक बन गए हैं। तमाम राज्यों में इनका मानदेय बढ़ गया है, लेकिन यूपी के शिक्षामित्र दस हजार रुपए में ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं। 6 साल में इनके मानदेय नहीं बढ़ा। महाराष्ट्र में बस्तीशाला शिक्षक, हिमाचल में पैट यानी प्राइमरी असिस्टेंट टीचर और मध्य प्रदेश में शिक्षाकर्मी के रूप में नियमित शिक्षक बना दिया गया है। बिहार में 2006 में ही समायोजित कर दिया गया था। फिलहाल इन्हें 35 से 48 हजार रुपये तक मानदेय मिल रहा है।