जयपुरPublished: May 25, 2023 01:59:08 pm
जमील खान
SIHFW Rajasthan Recruitment : राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान राजस्थान (State Institute of Health and Family Welfare Rajasthan), जयपुर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों पर इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें से 3384 पद गैर अनुसूचित, जबकि 362 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं। यह पद स्थायई हैं। पदों की संख्या संभावित हैं जिन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
SIHFW Rajasthan Recruitment : राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान राजस्थान (State Institute of Health and Family Welfare Rajasthan), जयपुर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों पर इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें से 3384 पद गैर अनुसूचित, जबकि 362 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं। यह पद स्थायई हैं। पदों की संख्या संभावित हैं जिन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है। इन पदों में आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा। गैर अनुसूचित और अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों में से 2 फीसदी पद राजस्थान की उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित हैं। विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए भी नियमानुसार पद आरक्षित हैं।