जयपुरPublished: May 25, 2023 06:45:57 pm
जमील खान
Government Jobs : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Limited) (बेसिल) ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) (डीडीए) (DDA), नई दिल्ली के लिए कार्यालय सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। बेसिल की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 26 पदों को भरा जाएगा।
Government Jobs : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Limited) (बेसिल) (BECIL) ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) (डीडीए) (DDA), नई दिल्ली के लिए कार्यालय सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। बेसिल की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 26 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 16 पद कार्यालय सहायक, जबकि 10 पद डीईओ के लिए हैं। पदों की संख्या टेंटेटिव हैं, जिन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए पहले आवेदन किया था और चयन प्रक्रिया में शामिल हुए थे, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।