scriptPolice arrested cattle smuggler | मवेशी तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Patrika News

मवेशी तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

locationजशपुर नगरPublished: May 26, 2023 11:43:01 pm

Submitted by:

SUNIL PRASAD

कार्रवाई: ग्रामीणों की सजगता से झारखंड ले जाए जा रहे मवेशियों को बचाया

Cattle rescued from smugglers.
तस्करों से छुड़ाए गए मवेशी।
जशपुरनगर. जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों की सजगता और सक्रियता से 15 रास मवेशियों को पड़ोसी राज्य झारखंड जाने से रोका जा सका है, मामले में संलिप्त एक मवेशी तस्कर को पकड़ पाने में ग्रामीणों को सफलता हाथ लगी है। ग्रामीणों ने मवेशियों सहित तस्कर को पुलिस के हवाले कर कठोर कार्यवाही का मांग की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.