scriptOn First Day Of Nautapa Storm-Rain Created Havoc In Rajasthan, 13 died | नौतपा के पहले दिन राजस्थान में अंधड़ और बारिश ने मचा दी तबाही, देर रात 13 लोगों की मौत, दो सौ मवेशी मरे, हजार जगह पेड और बिजली पोल गिरे | Patrika News

नौतपा के पहले दिन राजस्थान में अंधड़ और बारिश ने मचा दी तबाही, देर रात 13 लोगों की मौत, दो सौ मवेशी मरे, हजार जगह पेड और बिजली पोल गिरे

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 10:59:58 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

आज सवेरे जब लोग जागे तो तबाही का मंजर देखकर दंग रह गए।

Heavy rain
weather
जयपुर
Rajasthan Weather Report 25 मई से नौतपा शुरु हो गया। नौ तपा यानि साल के सबसे ज्यादा गर्मी वाले नौ दिन....। लेकिन इस बार नौतपा भारी तबाही लेकर आया है। देर शाम से शुरु हुई अंधड और बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि 13 लोगों की जान जा चुकी है। दर्जनों मवेशियों की मौत हो चुकी है। सैंकड़ों पेड़ और बिजली के पोल जमीन पर पड़े हैं। सैंकडों कच्चे मकानों का नुकसान हुआ है। लाइट की हालत तो ये रही कि रात ग्यारह बजे पावर कट हुआ जो देर रात तीन बजे तक जारी रहा। आज सवेरे जब लोग जागे तो तबाही का मंजर देखकर दंग रह गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.