scriptDGP Umesh Mishra Announce Reward For SDRF Rescue Team To Saved Child From 200 Feet Deep Borewell | 9 साल के अक्षत को रेस्क्यू टीम ने दिया जीवनदान तो डीजीपी ने किया ये खास एलान | Patrika News

9 साल के अक्षत को रेस्क्यू टीम ने दिया जीवनदान तो डीजीपी ने किया ये खास एलान

locationजयपुरPublished: May 27, 2023 09:26:52 am

Submitted by:

Akshita Deora

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने जोबनेर के पास भोजपुरा गांव में खुले बोरवेल में गिरे 9 वर्षीय बालक को जीवित निकालने वाली एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को डीजीपी डिस्क, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

borwell.jpg

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने जोबनेर के पास भोजपुरा गांव में खुले बोरवेल में गिरे 9 वर्षीय बालक को जीवित निकालने वाली एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को डीजीपी डिस्क, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। रेस्क्यू टीम शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी उमेश मिश्रा से मिलने पहुंची। तब डीजीपी ने टीम को बधाई देते हुए सम्मानित करने की घोषणा की। इस अवसर पर एडीजी (अपराध) दिनेश एमएन, एडीजी (एसडीआरएफ) आलोक कुमार वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरे अक्षत को एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद जीवित निकाल लिया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.