जयपुरPublished: May 26, 2023 11:29:58 am
Nakul Devarshi
Ashok Gehlot V/S Sachin Pilot : 'निकम्मा-नाकारा-वायरस-गद्दार' के बाद अब इस नए शब्द से गहलोत का पायलट पर निशाना
जयपुर।
राजस्थान कांग्रेस के दो सीनीयर मोस्ट नेताओं के बीच अदावत खुलकर सामने आई हुई है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जहां अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पायलट पर बार-बार निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। इधर कांग्रेस आलाकमान भी दोनों नेताओं के बीच जारी खींचतान में ज़्यादा कुछ करता नहीं दिख रहा है।