Fast X Opening Day Collection : विन डीजल की फिल्म ने ओपनिंग डे पर मचाया तहलका, तोड़ दिया 'द केरल स्टोरी' का रिकॉर्ड
मुंबईPublished: May 19, 2023 03:55:07 pm
Fast X Box Office Collection Day 1 : लुई लेटेरियर के डायरेक्शन में बनी 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करते हुए सबको चौंका दिया है। साथ ही फिल्म ने अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' को पीछे छोड़ दिया है।
हॉलीवुड की एक्शन फ्रेंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' (Fast X) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। विन डीजल (Vin Diesel) स्टारर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही वो कर दिखाया है, जो पिछले कई दिनों से कोई नहीं कर पाया। Fast X ने सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) का रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए उसे पछाड़ दिया है। आलम ये रहा कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शानदार कलेक्शन करते हुए 12.00 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।