जयपुरPublished: May 22, 2023 01:51:42 pm
Tanay Mishra
Israel Army Raid In West Bank: इज़रायल की आर्मी की वेस्ट बैंक इलाके में रेड का एक और मामला आज सामने आया है। इस रेड के दौरान 3 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनियों के बीच संघर्ष की कहानी नई नहीं है। अक्सर ही दोनों पक्षों के बीच हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं। समय-समय पर इज़रायल की आर्मी फिलिस्तीन (Palestine) के उन हिस्सों पर रेड डालती हैं जिन पर इज़रायल का कब्ज़ा है। इन इलाकों में इज़रायल की आर्मी की हिंसा अक्सर ही देखने को मिलती है, जिनमें अब तक कई फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इज़रायली आर्मी की इस हिंसा का सिलसिला अभी भी जारी है और आज इस तरह का एक और मामला देखा गया। आज, सोमवार, 22 मई की सुबह वेस्ट बैंक (West Bank) इलाके में रेड डाली है। रिपोर्ट के अनुसार यह रेड वेस्ट बैंक के नेबलस (Nablus) शहर के एक रिफ्यूजी कैंप में डाली गई।