नई दिल्लीPublished: Apr 26, 2023 03:12:45 pm
Tanay Mishra
Iran's Powerful Cleric Killed: ईरान में आज हमले में देश के एक पावरफुल धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी की मौत हो गई।
ईरान (Iran) के पावरफुल धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी (Ayatollah Abbas Ali Soleimani) की आज एक हमले में मौत हो गई। अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी ईरान के सबसे प्रभावी व्यक्तियों में से एक था। वह सिर्फ एक धार्मिक नेता ही नहीं, बल्कि विशेषज्ञों की एक असेम्ब्ली का मेंबर भी था। यह असेम्ब्ली ईरान के सबसे प्रमुख नेता का चुनाव भी करती है। रिपोर्ट के अनुसार अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी पर आज, बुधवार, 26 अप्रैल को ईरानी समयानुसार सुबह हमला हुआ। इस हमले में हमलवर के हाथों अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी बच नहीं सका।