scriptPowerful Iranian cleric Ayatollah Abbas Ali Soleimani killed in attack | ईरान के पावरफुल धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी की एक हमले में हुई मौत | Patrika News

ईरान के पावरफुल धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी की एक हमले में हुई मौत

locationनई दिल्लीPublished: Apr 26, 2023 03:12:45 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Iran's Powerful Cleric Killed: ईरान में आज हमले में देश के एक पावरफुल धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी की मौत हो गई।

ayatollah_abbas_ali_aoleimani.jpg
Ayatollah Abbas Ali Soleimani

ईरान (Iran) के पावरफुल धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी (Ayatollah Abbas Ali Soleimani) की आज एक हमले में मौत हो गई। अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी ईरान के सबसे प्रभावी व्यक्तियों में से एक था। वह सिर्फ एक धार्मिक नेता ही नहीं, बल्कि विशेषज्ञों की एक असेम्ब्ली का मेंबर भी था। यह असेम्ब्ली ईरान के सबसे प्रमुख नेता का चुनाव भी करती है। रिपोर्ट के अनुसार अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी पर आज, बुधवार, 26 अप्रैल को ईरानी समयानुसार सुबह हमला हुआ। इस हमले में हमलवर के हाथों अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी बच नहीं सका।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.