scriptLenovo Yoga Slim 7i Pro X 12th Gen laptop review elegant design with high performance | कंटेंट क्रिएटर्स से लेकर गेमिंग के मजे को दुगना कर देगा ये कॉम्पैक्ट लैपटॉप, जानिए कीमत और खूबियां | Patrika News

कंटेंट क्रिएटर्स से लेकर गेमिंग के मजे को दुगना कर देगा ये कॉम्पैक्ट लैपटॉप, जानिए कीमत और खूबियां

Published: May 14, 2023 08:49:41 am

Submitted by:

Bani Kalra

Lenovo Yoga Slim 7i Pro X: इस लैपटॉप का साइज़ कॉम्पैक्ट है। इसकी बॉडी बेहद सॉलिड और प्रीमियम है, जिससे यह आसानी से पता चल जाता है कि इसकी लाइफ लॉन्ग है। गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग के लिए यह एक परफेक्ट लैपटॉप है।


lenovo_yoga_slim_7i_pro_x_1.jpg

Lenovo Yoga Slim 7i Pro X 12th Gen: आजकल यूथ अब हाई परफॉरमेंस लैपटॉप को खरीदना पसंद करता है। उन्हें एक ऐसा लैपटॉप चाहिये जो कॉम्पैक्ट होने के साथ पावरफुल फीचर्स से भी लैस हो। वैसे तो मार्केट में अब कई ब्रांड्स उपलब्ध हैं जो इस तरह के लैपटॉप बेच रहे हैं और उनमें से एक नाम है Lenovo का.... कंपनी के पास भी एक ऐसा ही हाई परफॉरमेंस कॉम्पैक्ट लैपटॉप उपलब्ध है। हम बात कर रहे हैं। LenovoYoga Slim 7i Pro X (14IAH7) लैपटॉप के बारे में। इस लैपटॉप का साइज़ कॉम्पैक्ट है। इसकी बॉडी बेहद सॉलिड और प्रीमियम है,जिससे यह आसानी से पता चल जाता है कि इसकी लाइफ लॉन्ग है। परफॉरमेंस के मामले में ये कितना दमदार है ? आइये जानते हैं...


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.