नई दिल्लीPublished: Mar 18, 2022 04:46:02 pm
Ajay Verma
Just Corseca ने पिछले महीने की शुरुआत में वायरलेस solitaire नेकबैंड ईयरफोन को लॉन्च किया था। इस ईयरफोन में शानदार साउंड से लेकर माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट तक दिया गया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि क्या वाकई में यह ईयरफोन यूजर्स की बन सकता है पहली पसंद।
टेक ब्रांड जस्ट कोरसेका (Just Corseca) ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए कई सारे प्रोडक्ट बाजार में उतारे हैं, जिनमें ब्लूटूथ ईयरफोन से लेकर स्मार्टवॉच तक शामिल हैं। लेकिन इनमें सबसे खास सॉलिटेयर (Just Corseca solitaire) नेकबैंड ईयरफोन है, जो बजट सेगमेंट में जूक और रियलमी जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स को कड़ी टक्कर दे रहा है। हमने जस्ट कोरसेका के सॉलिटेयर नैकबैंड ईयरफन का रिव्यू किया है, जिससे आप इस ईयरफोन के बारे में विस्तार से जान पाएंगे और खुद तय कर पाएंगे कि वाकई यह वायरलेस ईयरफोन खरीदने लायक है या नहीं...