scriptInfinix NOTE 12i launched in India price at Rs 9999 rival real to redmi | महज 9,999 रुपये में नया Infinix NOTE 12i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फीचर्स देखकर तुरंत खरीदने का करेगा मन | Patrika News

महज 9,999 रुपये में नया Infinix NOTE 12i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फीचर्स देखकर तुरंत खरीदने का करेगा मन

Published: Jan 25, 2023 02:26:58 pm

Submitted by:

Bani Kalra

 

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Infinix NOTE 12i को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में नए डिजाइन से लेकर कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है।

infinix.jpg

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Infinix NOTE 12i को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में नए डिजाइन से लेकर कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस फोन का सीधा मुकाबला Realme, redmi, Vivo, Oppo और Samsung जैसे ब्रांड से होगा। नए Infinix Note 12i में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, AMOLED display और MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर दिया है। आइयें जानते हैं इस फोन से जुड़े फीचर्स के बारे में...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.