scriptAirtel prepaid plan offer 2gb data daily amazon prime free calling | Airtel का यह रिचार्ज प्लान Vi और Jio पर पड़ेगा भारी, Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन के साथ रोज मिलेगा 2GB डेटा | Patrika News

Airtel का यह रिचार्ज प्लान Vi और Jio पर पड़ेगा भारी, Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन के साथ रोज मिलेगा 2GB डेटा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 04, 2022 03:36:03 pm

Submitted by:

Ajay Verma

Airtel के पास एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लांस हैं। वैसे तो इन सभी प्लांस में यूजर्स की जरूरत के हिसाब से डेटा और कॉलिंग दी जा रही है। लेकिन कंपनी ने एक ऐसा प्रीपेड पेश किया है, जिसमें प्रतिदिन 2GB डेटा और अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है।

airtel.jpg
airtel

भारतीय टेलीकॉम बाजार में Jio, Airtel और Vi के बीच कॉम्टिशन काफी हद तक बढ़ गया है। जियो ने हाल ही में दो रिचार्ज प्लांस बाजार में उतारे हैं, हालांकि एयरटेल या वोडाफोन आइडिया ने अभी तक जियो की टक्कर में कोई प्रीपेड प्लान पेश नहीं किया है। लेकिन एयरटेल के पास बजट सेगमेंट में एक ऐसा रिचार्ज प्लान हैं, जो जियो और वीआई को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस प्लान की बात करें तो उपभोक्ताओं को इसमें मुफ्त में अमेनज प्राइम (Amazon Prime) की सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री कॉलिंग और हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.