नई दिल्लीPublished: May 26, 2023 05:16:10 pm
Rajendra Banjara
CLAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट फॉर लॉ (CLAT) के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने CLAT 2024 एडमिशन के संबंध में एक जरूरी नोटिस जारी किया है।
CLAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट फॉर लॉ (CLAT) के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने CLAT 2024 एडमिशन के संबंध में एक जरूरी नोटिस जारी किया है। जिसके मुताबिक 5 वर्षीय एकीकृत बीए, एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम में एडमिशन के लिए क्लैट 2024 परीक्षा 3 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। कैंडिडेट्स को इस एग्जाम को क्लालिफ़ाइड करने के बाद देश भर के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में 5 वर्षीय इंटिग्रेटेड बीएएलएलबी और एलएलएम कोर्स में एडमिशन दिया जाता है. इसके अलावा कई प्राइवेट एवं स्व-वित्तीय लॉ स्कूल्स भी क्लैट का स्कोर स्वीकार करते हैं। इसके अलावा इन यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई करने के बाद छात्रों का आसानी से बढ़िया प्लेसमेंट भी हो जाता है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैंडिडेट आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर ऑनलइन अप्लाई कर सकेंगे।