नई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 05:29:31 pm
Prabhanshu Ranjan
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा 2002 बैच के झारखण्ड कैडर के अधिकारी डॉ मनीष रंजन ने "भारतीय कला एवं संस्कृति" नाम से लिखी पुस्तक काफी उपयोगी साबित हो रही है।
सिविल सर्विस को भारत की सबसे कठिनतम परीक्षा माना जाता है। हर साल लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। कई सालों की मेहनत के बाद भी कई अभ्यर्थी इसमें सफल नहीं हो पाते। सिविल सर्विस की परीक्षा का सिलेबस काफी व्यापक है, ऐसे में इसकी तैयारी के लिए काफी पढ़ना होता है। ऐसे में इसकी तैयारी के लिए अच्छी किताब का मिलना भी बेहद जरूरी है। सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए प्रशासनिक सेवा 2002 बैच के झारखण्ड कैडर के अधिकारी डॉ मनीष रंजन ने "भारतीय कला एवं संस्कृति" नाम से लिखी पुस्तक काफी उपयोगी साबित हो रही है। डॉ मनीष रंजन ने बताया कि "भारतीय कला एवम संस्कृति" विषय पर रिसर्च ओरिएंटेड इस पुस्तक को तैयार करने में काफी मेहनत लगी। 5 साल से अधिक का समय लगाकर यह किताब लिखी गई है। जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काफी मददगार साबित होगी।