scriptSerbia shooting leaves 8 people dead and 13 injured | सर्बिया में एक बार फिर शूटआउट से मचा हाहाकार, 8 लोगों की मौत | Patrika News

सर्बिया में एक बार फिर शूटआउट से मचा हाहाकार, 8 लोगों की मौत

locationजयपुरPublished: May 05, 2023 11:37:35 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Serbia Shootout: सर्बिया में 3 मई को ही शूटआउट का एक मामला सामने आया था। अब एक बार फिर सर्बिया में शूटआउट के नए मामले से हाहाकार मच गया है।

serbia_shooting.jpg
Serbia Shooting

दो दिन में ही सर्बिया (Serbia) में शूटआउट के दो मामलों से हाहाकार मच गया है। पहले 3 मई को सर्बिया के सेंट्रल बेलग्रेड (Central Belgrade) के व्लादिस्लाव रिबनिकर स्कूल में एक 13 साल के छात्र ने शूटआउट की वारदात को अंजाम दिया था। शूटआउट की इस वारदात से 9 लोगों की मौत हो गई थी और 7 लोग घायल। अब एक दिन बाद ही सर्बिया में शूटआउट का एक और मामला सामने आया है। 4 मई की रात सर्बिया में बेलग्रेड से लगभग 60 किलोमीटर दक्षिण में म्लादेनोवाक (Mladenovac) शहर के डबोना (Dubona) गांव में शूटआउट का एक और मामला सामने आया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.