जयपुरPublished: May 05, 2023 11:37:35 am
Tanay Mishra
Serbia Shootout: सर्बिया में 3 मई को ही शूटआउट का एक मामला सामने आया था। अब एक बार फिर सर्बिया में शूटआउट के नए मामले से हाहाकार मच गया है।
दो दिन में ही सर्बिया (Serbia) में शूटआउट के दो मामलों से हाहाकार मच गया है। पहले 3 मई को सर्बिया के सेंट्रल बेलग्रेड (Central Belgrade) के व्लादिस्लाव रिबनिकर स्कूल में एक 13 साल के छात्र ने शूटआउट की वारदात को अंजाम दिया था। शूटआउट की इस वारदात से 9 लोगों की मौत हो गई थी और 7 लोग घायल। अब एक दिन बाद ही सर्बिया में शूटआउट का एक और मामला सामने आया है। 4 मई की रात सर्बिया में बेलग्रेड से लगभग 60 किलोमीटर दक्षिण में म्लादेनोवाक (Mladenovac) शहर के डबोना (Dubona) गांव में शूटआउट का एक और मामला सामने आया है।