scriptSerbia president vows to disarm country after two mass shootings | सर्बिया में दो दिन में गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद राष्ट्रपति का बड़ा फैसला, बंदूकों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन | Patrika News

सर्बिया में दो दिन में गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद राष्ट्रपति का बड़ा फैसला, बंदूकों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन

locationजयपुरPublished: May 05, 2023 04:05:01 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Action Against Guns In Serbia: सर्बिया में दो दिन में गोलीबारी की दो घटनाओं और इस वजह से कई लोगों की जान जाने के बाद देश के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वूसिक ने एक बड़ा फैसला लिया है। सर्बियाई राष्ट्रपति ने देश में बंदूकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने का ऐलान किया है।

serbia_president_aleksandar_vucic.jpg
Serbia President Aleksandar Vucic

सर्बिया (Serbia) में दो दिन में ही गोलीबारी के दो मामलें देखने को मिले हैं। पहला मामला 3 मई को सेंट्रल बेलग्राड (Central Belgrade) के व्लादिस्लाव रिबनिकर स्कूल में घटित हुआ, जब एक 13 साल के बच्चे ने स्कूल में ही गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया। इससे 9 लोगों की मौत हो गई थी और 7 लोग घायल हुए। अगले ही दिन 4 मई की रात को गोलीबारी की एक और घटना देखने को मिली। इस बार बेलग्रेड से लगभग 60 किलोमीटर दक्षिण में म्लादेनोवाक (Mladenovac) शहर के डबोना (Dubona) गांव में गोलीबारी की घटना सामने आई जब एक हमलावर में चलती कार से देर रात लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इससे 8 लोगों की मौत हो गई थी और 13 लोग घायल हुए। दो दिन में ही गन वॉयलेंस के दो मामलों के बाद सर्बिया के राष्ट्रपति ने एक बड़ा फैसला लिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.