scriptChatGPT available for users in Italy a month after temporary ban | ChatGPT पर इटली में लगा बैन एक महीने बाद हटा, लोग फिर से कर सकेंगे इस्तेमाल | Patrika News

ChatGPT पर इटली में लगा बैन एक महीने बाद हटा, लोग फिर से कर सकेंगे इस्तेमाल

locationजयपुरPublished: Apr 29, 2023 04:32:51 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

ChatGPT Available Again In Italy: टेक वर्ल्ड में छाए हुए चैटजीपीटी पर एक महीने पहले इटली में अस्थायी बैन लग गया था। पर अब चैटजीपीटी पर लगा यह बैन हट चुका है।

chatgpt.jpg
ChatGPT

टेक वर्ल्ड में पिछले कुछ समय से चैटजीपीटी छाया हुआ है। पिछले कुछ समय से दुनियाभर में चैटजीपीटी की हर तरफ चर्चा है और लोग जमकर इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। चैटजीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पर बेस्ड एक चैट बॉट है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने लॉन्च किया था। चैटजीपीटी को नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च होने के बाद से ही अपने अलग कॉन्सेप्ट की वजह से यह हिट हो गया था। पर एक महीने पहले चैटजीपीटी के साथ इटली में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में ओपनएआई के साथ ही उन्हें सपोर्ट करने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में भी नहीं सोचा होगा। एक महीने पहले इटली में चैटजीपीटी पर अस्थायी बैन लगा दिया गया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.