scriptNagaland Elections 2023: Modi said congress think NE states as ATM | मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले पूर्वोत्तर प्रदेशों को समझती रही एटीएम, इसलिए मिल रही पापों की सजा | Patrika News

मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले पूर्वोत्तर प्रदेशों को समझती रही एटीएम, इसलिए मिल रही पापों की सजा

locationकोलकाताPublished: Feb 24, 2023 01:21:48 pm

Submitted by:

Paritosh Dube

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नगालैंड के चुमुकदीमा में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही पूर्वोत्तर राज्यों को एटीएम समझती रही। सरकार का पैसा नेताओं की जेब में जाता रहा।

मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले पूर्वोत्तर प्रदेशों को समझती रही एटीएम, इसलिए मिल रही पापों की सजा
मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले पूर्वोत्तर प्रदेशों को समझती रही एटीएम, इसलिए मिल रही पापों की सजा

चुमुकदीमा से परितोष दुबे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नगालैंड के चुमुकदीमा में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही पूर्वोत्तर राज्यों को एटीएम समझती रही। सरकार का पैसा नेताओं की जेब में जाता रहा। उसकी नीतियां इन राज्यों में वोट पाकर यहां के लोगों को भूलने की रही। कांग्रेस सरकारों ने यहां न तो राजनीतिक स्थाईत्व को महत्व दिया और न ही यहां की खुशहाली पर फोकस किया। दिल्ली के रिमोर्ट कंट्रोल से चलने वाली यहां की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने केवल परिवारवाद को बढ़ावा दिया। इसीलिए पूरा का पूरा उत्तर पूर्व भारत आज कांग्रेस को उसके पापों की सजा दे रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.