नई दिल्लीPublished: Dec 09, 2022 07:55:28 am
Shaitan Prajapat
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस बार ऐतिहासिक जीत मिली है। गुजरात की ऐसी कई सीटें हैं जिनपर पहले बीजेपी ने कभी नहीं जीती। इस बार सारे समीकरण पलटते हुए बीजेपी ने आदिवासी बहुल सीटों पर कामयाबी मिली है।
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। राज्य की 182 सीटों में से 156 सीटों पर भगवा पार्टी अपना झंडा लहराने में कामयाब रही। गुजरात में ये किसी भी पार्टी का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। राज्य की करीब 86 फीसदी सीट को बीजेपी ने अपने पक्ष में किया है। बीजेपी को पिछली बार से 57 सीटें ज्यादा मिली हैं। इस बार बीजेपी ने उन सीटों पर भी जीत हासिल करने में कामयाब रही, जिसपर पहले कभी कमल नहीं खिला। इस बार जाति या वर्ग के आधार पर समीकरण तैयार किया, जिसके आगे सभी फेल हो गए।