Published: Jul 31, 2019 05:20:56 pm
Pratima Tripathi
नई दिल्ली: लेनोवो ने आज भारत में अपना नया लैपटॉप Lenovo Yoga S940 लॉन्च कर दिया है। लेनोवो योगा एस940 में इंटेल प्रोसेसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। ग्राहक इस लैपटॉप को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। अगर कीमत की बात करें तो इसे 1,39,990 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं। लैपटॉप को बिना ब्याज के ईएमआई के तहत खरीद सकते हैं। कंपनी की तरफ से इसकी फ्री डिलीवरी दी जा रही है। दोनों ही वेरिएंट में ग्राफिक्स के लिए इंटेल एचडी620 इंटीग्रेट है।