scriptSocial Sector witnessing growth in opportunitiess in India | इस सेक्टर में हैं अवसरों की भरमार, जानिए कैसे आपके करियर को मिल सकता है फायदा | Patrika News

इस सेक्टर में हैं अवसरों की भरमार, जानिए कैसे आपके करियर को मिल सकता है फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 10, 2022 04:43:21 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

आज के समय में सोशल सेक्टर में जॉब्स के अवसर और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही हैं। ऐसे में आप भी सोशल सेक्टर में अपने करियर को फायदा पहुँचा सकते हैं।

social_sector.jpg
Social Sector

आज के इस आधुनिक दौर में जहाँ टेक्नोलॉजी आधारित जॉब्स की ज़बरदस्त धूम रहती हैं, इसी बीच सोशल सेक्टर (Social Sector) में जॉब्स के अवसर भी बढ़ रहे हैं। इन अवसरों में वृद्धि के साथ ही इनकी डिमांड (Demand) भी बढ़ती है। भारत में आज भी सोशल सेक्टर में पूर्ण समर्पित करियर जिसमें फायदा भी हो, ऐसा कॉन्सेप्ट ज़्यादा चलन में नहीं है। पर असीम संभावनाओं के चलते देश के युवा आज इस सेक्टर की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.