नई दिल्लीPublished: Oct 10, 2022 03:19:46 pm
Tanay Mishra
देश के सबसे बड़े इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी की दिल्ली ब्रांच जल्द ही एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। यह बदलाव एक दशक से भी लंबे समय के बाद हो रहा है।
भारत में इंजीनियरिंग (Engineering) के लिए आईआईटी (IIT) सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है। हर वह छात्र जो इंजीनियरिंग करना चाहता है, वह आईआईटी में दाखिला लेने की इच्छा रखता है। पूरे देश में कई ब्रांच वाले आईआईटी की सबसे प्रमुख ब्रांचेज़ में दिल्ली (Delhi) ब्रांच का नाम सबसे ऊपर आता है। हाल ही में आईआईटी दिल्ली ने एक बड़ा बदलाव लेने की जानकारी दी है। एक दशक से भी लंबे समय बाद ऐसा मौका आया है, जब आईआईटी दिल्ली में यह बदलाव होने जा रहा है।