scriptIGNOU June TEE 2023 application date extended till May 10 | IGNOU: इग्नू जून टीईई 2023 के लिए डेट बड़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई | Patrika News

IGNOU: इग्नू जून टीईई 2023 के लिए डेट बड़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई

locationनई दिल्लीPublished: May 04, 2023 01:43:19 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

IGNOU June TEE 2023: इग्नू ने जून टीईई 2023 के लिए अप्लाई करने की डेट बढ़ा दी है। स्टूडेंट्स इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in के माध्यम से अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क के रूप में 200 प्रति कोर्स के साथ 1100 की की लेट फीस जमा करनी होगी।

 

,
IGNOU June TEE application date extended

IGNOU June TEE 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने इग्नू जून टीईई 2023 के लिए अप्लाई करने की डेट बढ़ा दी है। जून सेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन डेट 10 मई, 2023 तक बढ़ा दी गई है। स्टूडेंट्स इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in के माध्यम से अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को 10 मई तक परीक्षा शुल्क के रूप में 200 प्रति कोर्स के साथ 1100 की की लेट फीस जमा करनी होगी। इग्नू जून टर्म एंड परीक्षा 2023 1 जून से स्टार्ट होगी और 6 जुलाई को समाप्त होगी। एग्जाम दो पारियों में करवाई जाएगी। पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा और दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.