नई दिल्ली। ब्रिटेन के कई बीच पर बीते एक साल से सैकड़ों NIKE के जूते मिल रहे हैं। लोगों के बीच ये ब्रैंडेड जूते कौतूहल का विषय बना हुआ है। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हैं?
बरमूडा और बहामास से लेकर आयरलैंड तक के बीच पर ये सैंकड़ों जूते मिल रहे हैं। सबसे चैंकाने वाली बात है इन जूतों को देखने से पता चलता है कि इन्हें एक बार भी नहीं पहना गया है। इन सभी जूतों पर एक ही प्रोडक्शन तारीख भी है।
कई लोगों का मानना है कि ये जूते Maersk Shanghai का शिपमेंट कार्गो हैं, जो शिपमेंट में तुफान की वजह से गिर गए थे। इस तुफान में कार्गो से करीब 70 कंटेनर्स गिर गए थे।Nike Shoes
विश्व शिपिंग काउंसिल के अनुमान के मुताबिक हर साल करीब 21.8 करोड़ कंटेनर्स ट्रांसपोर्ट किए जाते हैं, जिसमें हर साल करीब 1000 कंटेनर्स खो जाते हैं। जानकारों का मानना है कि यह आंकड़ा और भी अधिक हो सकता है।
Ashutosh Verma