scriptMeta starts cutting more jobs in final round of layoffs | फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने फिर की कर्मचारियों की छंटनी शुरू, कई लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार | Patrika News

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने फिर की कर्मचारियों की छंटनी शुरू, कई लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार

locationजयपुरPublished: May 25, 2023 12:21:20 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Meta Starts Layoffs: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। इससे कंपनी में काम करने वाले कई कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।

meta.jpg
Meta

पिछले कुछ महीनों में बड़ी टेक कंपनियों का बड़े लेवल पर कर्मचारियों की छंटनी का जो दौर शुरू हुआ है, वो अभी भी जारी है। अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार, मंडी, खर्चों में बढ़ोतरी, रेवेन्यू में आशानुसार कम इजाफा आदि कारणों से कई टेक कंपनियाँ अब तक बड़े लेवल पर अपने कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं। इनमें फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) भी शामिल है। मेटा अब तक हज़ारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है। कंपनी ने पिछले साल ही 11,000 लोगों को नौकरी से निकाला था। इस साल भी कंपनी अब तक कई लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है। अबऔर लोगों की नौकरी पर भी गाज गिरने का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.