जयपुरPublished: May 23, 2023 01:30:15 pm
Tanay Mishra
Elon Musk Faces Investigation: एलन मस्क के सामने अक्सर ही कोई न को मुश्किल आती रहती है। हालांकि इसकी वजह भी वह खुद ही होते हैं। हाल ही में एलन के ऊपर एक और मुश्किल आई है जिसके लिए उन पर छानबीन भी शुरू हो गई है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।
लन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीद लिया था। ट्विटर को खरीदने के लिए एलन को 44 बिलियन डॉलर्स खर्च करने पड़े। ट्विटर का टेकओवर करने के बाद से ही एलन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही कंपनी में भी कई तरह के बदलाव करने शुरू कर दिए। एलन के ट्विटर को खरीदने के बाद कई लोगों की ट्विटर से छुट्टी हो गई। साथ ही एलन ने ट्विटर का वर्क कल्चर भी पूरी तरह से बदल दिया। पर एलन ने ट्विटर के बारे में ऐसा फैसला भी लिया, जिसकी वजह से अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।