जयपुरPublished: May 26, 2023 04:52:46 pm
Tanay Mishra
Mistakes To Avoid While Investing In AI: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एआई तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है। ऐसे में एआई की वजह से बिज़नेस के अवसर भी बन रहे हैं। इनमें निवेश के लिए लोगों का इंट्रेस्ट भी तेज़ी से बढ़ रहा है। पर निवेश करते समय सावधानी ज़रूरी है और कुछ गलतियों को करने से बचना ज़रूरी है।
टेक्नोलॉजी की दुनिया में समय-समय पर कुछ न कुछ नया आता रहता है। कुछ चीज़ें काफी हिट रहती हैं, तो कुछ उम्मीद के अनुसार परफॉर्म नहीं कर पाती। इस समय टेक्नोलॉजी की दुनिया में जो नाम हर तरफ छाया हुआ है, वो है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई (Artificial Intelligence - AI)। ओपनएआई के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड चैट बॉट चैटजीपीटी के दुनियाभर में पॉपुलर होने से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वैल्यू भी बढ़ गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वैल्यू बढ़ने से इसमें बिज़नेस के अवसर भी बढ़े हैं। साथ ही लोगों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में निवेश करने का इंट्रेस्ट भी बढ़ा है। पर एआई की दुनिया अभी भी कई लोगों के लिए पूरी तरह से नई है। ऐसे में निवेश करते समय सावधानी ज़रूरी है।